• Thu. Jan 23rd, 2025

    Cryptocurrency Prices Today: 28 हजार डॉलर के नीचे बिटकॉइन, धड़ाम हुए कई बड़े क्रिप्टो; जानिए लेटेस्ट कीमत

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Cryptocurrency Prices Today। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छे दिन आने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। बिटकॉइन में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को बिटकॉइन 28,000 डॉलर के नीचे फिसल गया। रविवार दोपहर दो बजे बिटकॉइन की कीमत बिटकॉइन 27595.70 डॉलर चल रही थी। इस करेंसी में बीते 24 घंटे में 4 फीसद का गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं, रविवार की बात करें तो इसमें 2.68 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।

    आपको बता दें कि रविवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ डॉलर पर है, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.09 प्रतिशत कम है। कुल क्रिप्टो मार्केट वैल्यूम पिछले 24 घंटे में 71.55 अरब डॉलर का रहा, जो 6.14 फीसद बढ़ा है। अन्य क्रिप्टो की बात करें तो रविवार की सुबह डॉगक्वॉइन 12.8 फीसद गिरकर 0.066169 डॉलर पर आ गया। वहीं, शीबा इनु 13.4 फीसद गिरकर 0.00000886 डॉलर पर आ गया। कार्डानो में 10.9 फीसद की भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ कार्डानो की कीमत 0.522211 डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, सोलाना 13.6 फीसद गिरकर 32.43 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, इसके अलावा Avalanche, Polkadot, Polygon समेत अन्य क्रिप्टो में रविवार को गिरावट दर्ज की गई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!