• Sat. Nov 23rd, 2024

    68500 शिक्षकों की नियुक्तियां लटकने के आसार आचार संहिता के चलते दिखाई देरा

    Byadmin

    Feb 20, 2019

    प्रयागराज। 68500 शिक्षक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति लटकने के आसार हैं। अगर शासन ने तेजी नहीं दिखाई तो लोकसभा चुनाव के बाद ही साढ़े हजार से अधिक तैनाती हो सकेगी, क्योंकि मार्च माह के पहले सप्ताह में ही चुनाव की आचार संहिता लागू होने के आसार हैं। बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार रिजल्ट के तीन दिन बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने का एलान जरूर कर चुके हैं।

    आयोग से अनुमति लेना जरूरी
    यह भी मत है अफसरों का कि प्रक्रिया शुरू होने के बाद आचार संहिता से वह नहीं रुकेगी। परिषद सचिव रूबी सिंह का कहना है कि उन्हें चयन सूची का इंतजार है। परिषद सचिव रूबी सिंह का कहना है कि उन्हें चयन सूची का इंतजार है। वहीं कुछ अफसर कहते हैं कि नियुक्ति का प्रकरण है इसलिए चुनाव आयोग से अनुमति लेना जरूरी होगा और आयोग नियुक्तियों में अनुमति देता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि शासन इस भर्ती को लेकर खासा गंभीर है। इसलिए ज्यादा समय नहीं लगेगा। भर्ती का दूसरा परिणाम आने के दो दिन पहले अपर मुख्य सचिव डा. कुमार कह चुके हैं कि रिजल्ट के तीसरे दिन से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करा देंगे।उसे तत्काल भेजेंगे मार्गदर्शन लेंगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.