• Sat. Oct 5th, 2024

    एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में यात्री के खाने में निकला कीड़ा

    Air India

    एयर इंडिया के बिजनेस क्लास के एक यात्री ने सोमवार को अपने फ्लाइट के खाने में मिले कीड़े का वीडियो शेयर किया है। यात्री का नाम महावीर जैन है और वह मुंबई से चेन्नई की यात्रा कर रहे थे। यात्री ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था। मेरी फ्लाइट एआई671-मुंबई से चेन्नई थी। सीट 2सी।’

    वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एयर इंडिया ने ट्वीट किया, “हमें यह जानकर दुख हुआ कि हमारे साथ उड़ान भरने का आपका अनुभव नकारात्मक रहा। हम स्वच्छता को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम इसकी जांच करेंगे कि क्या हुआ था। क्या आप हमें अपनी यात्रा की तिथि और सीट संख्या के साथ उड़ान विवरण भेज सकते हैं? हम अपनी कैटरिंग टीम के साथ उचित कार्रवाई करेंगे।”

    Air India meal

    बता दें कि जिस दिन की ये घटना है, उसी दिन, शेफ संजीव कपूर ने नागपुर से मुंबई की उड़ान में असंतोषजनक भोजन परोसे जाने पर एयर इंडिया पर जमकर गुस्सा निकाला था। अनुभवी कुकरी शो होस्ट ने अपने भोजन की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें ठंडा चिकन टिक्का, बहुत कम भरा सैंडविच और एक मिठाई के बारे में बात की गई थी। उन्होंने इस खाने की आलोचना करते हुए कहा था कि क्या वास्तव में भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए? 

    जनवरी में भी इसी तरह की एक घटना में, एयर इंडिया के एक यात्री ने दावा किया था कि उसे उड़ान में परोसे गए भोजन में एक पत्थर मिला। पत्रकार और बीबीसी की यूट्यूब हेड सर्वप्रिया सांगवान ने ट्विटर पर पत्थर की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि एयरलाइन द्वारा इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है।

    एयर इंडिया पिछले साल जनवरी में 18,000 करोड़ रुपये के सौदे के बाद और अपने राष्ट्रीयकरण के लगभग सात दशक बाद और कर्ज में डूबे होने के बाद टाटा समूह के हाथों में आई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!