• Fri. Jan 10th, 2025

    अक्षय कुमार अपनी मां के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद आनंद एल राय की मां के निधन में शामिल हुए

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार सुबह निधन हो गया. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी.

    शाम के समय एक्टर ने मां का अंतिम संस्कार किया. अब कुछ ही घंटों बाद अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल राय की मां के निधन पर शोक मनाने पहुंचे.

    अक्षय ने लिखी थी पोस्ट


    अक्षय कुमार ने मां के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वह मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

    वह दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति. 

    Share With Your Friends If you Loved it!