• Mon. Dec 23rd, 2024
    akshay_kumar

    फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी पिछली फिल्म सिम्बा में सूर्यवंशी का ऐलान किया था। रोहित पुलिस वाले किरदारों का एक यूनीवर्स बना रहे हैं जिसकी शुरूआत उन्होंने अजय देवगन की फिल्मों सिंघम और सिंघम रिटर्न्स से की। इसके बाद रणवीर सिंह को उन्होंने सिम्बा बनाया और अब बारी सूर्यवंशी की है।

    इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि फिल्म सूर्यवंशी की अभी तक स्क्रिप्ट भी पूरी नहीं हुई है और न ही फिल्म की शूटिंग का कोई शेड्यूल बना है, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को मिल रहे ठंडे रेस्पांस को देखते हुए करण जौहर ने इस फिल्म में अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम शामिल करने पर सहमति दे दी है।करण जौहर इन दिनों अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म गुड न्यूज भी बना रहे हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने के बाद भी फिल्म वितरकों और प्रदर्शकों ने इसे लेकर खास उत्साह नहीं दिखाया है।

    अक्षय ने अपने फ़िल्मी करियर में 10 बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है।फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में साफ है कि सलमान खान की फिल्म से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है। चूंकि ईद पर हर साल सलमान खान की फिल्में रिलीज होती हैं। खबर यह भी है कि जहां सलमान की इस साल ईद पर भारत रिलीज होने वाली है। वही अगले साल साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक भी रिलीज होने वाली है। सो, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सलमान खान की फिल्में जहां ईद पर लगभग हर साल सोलो रिलीज होती आयी हैं, इस बार यह टकराव कैसा होता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.