• Wed. Jan 22nd, 2025

    सेना ने वीडियो जारी करते हुए किया खुलासा, उरी जैसा बड़ा हमला दोहराना चाहते थे आतंकी

    उरी (Uri) से पकड़े गये आतंकी अली बाबर ने भारतीय एजेंसियों की पूछताछ में कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) की आर्मी से ट्रेनिंग के बाद वो एक बड़ा हमला करने के लिए कश्मीर (Kashmir) आया था. आपको बता दें कि इस आतंकवादी को कल भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने शिकंजे में लिया था. 

    सेना ने जारी किया वीडियो

    उरी में पकड़े गए आतंकी अली बाबर का एक वीडियो सेना ने जारी किया है. इस वीडियो में आतंकी अली बाबर ये बता रहा है कि उसे पाकिस्तान ने कश्मीर में बड़े आतंकी हमले के लिए भेजा है.

    इस वीडियो में आतंकी ये भी बता रहा है कि उसे पाकिस्तान की सेना ने ट्रेनिंग दी है.

    18 सितंबर को सेना ने एलओसी (LOC) के उरी सेक्टर में आतंकियों की एक घुसपैठ को नाकाम किया था. पाकिस्तान से हुई इस घुसपैठ में 6 आतंकवादी शामिल थे.

    भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें ललकारा तो 4 आतंकवादी वापस पाकिस्तान की सीमा में भाग गए. इसी दौरान दो आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हो गए. इन्हीं दोनों की तलाश में सेना ने LOC पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!