• Wed. Jan 22nd, 2025

    आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को रौंदा, कोहली की सेंचुरी के नाम रहा मैच

    भारत ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की है. गुरुवार (8 सितंबर) को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत के हीरो किंग कोहली और भुवनेश्वर कुमार रहे. जहां कोहली ने शतक का सूखा खत्म करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार रन देकर पांच विकेट चटकाए.

    अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पावरप्ले में कुल पांच विकेट गंवाए जिसमें चार विकेट तो भुवनेश्वर कुमार ने लिए. भुवी ने इस दौरान हजरतुल्लाह जजई (0), रहमानुल्लाह गुरबाज (0), करीम जनत (2) और नजीबुल्लाह जादरान (0) को चलता किया. वहीं अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नबी (7) को पवेलियन लौटाया. बाद में सातवें ओवर की पांचवीं बॉल पर भुवी ने अजमतुल्लाह ओमरजई (1) को आउट कर अपना पांचवा विकेट लिया.

    इब्राहिम ने बचाई अफगानिस्तान की लाज

    अफगानिस्तान के एक समय 27 रन पर छह विकेट गिर गए थे और उसका 50 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. ऐसी स्थिति में इब्राहिम जादरान ने नाबाद 64 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान को 111/8 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.  इब्राहिम का साथ राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने भी बखूबी दिया. मुजीब ने 18 और राशिद ने 15 रनों की पारी खेली.

    Share With Your Friends If you Loved it!