• Wed. Jan 22nd, 2025

    Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप में नई जर्सी में आएगी नजर, सामने आई तस्वीर

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस एशिया कप को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब इस टूर्नामेंट के आगाज में महज कुछ दिन बच गए हैं। 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच एशियन क्रिकेट के बादशाह बनने की जंग होगी। सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर पर है। एशिया कप में टीम इंडिया नई जर्सी के साथ खेलने उतरने वाली है इसकी झलक भी सामने आ चुकी है।

    भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारी में लग चुकी है। टीम के खिलाड़ी अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर पसीना बहा रहे हैं। एशिया कप का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से 27 अगस्त को होना है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को खेलने वाली है। ग्रुप ए में भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान और हांग कांग की टीम है।

    नई जर्सी का लुक आया सामने

    भारतीय टीम एशिया कप में नई जर्सी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। दरअसल बहुदेशीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया नई जर्सी में खेलने उतरती है। आइसीसी और एसीसी टूर्नामेंट जब भी भारतीय टीम खेलने उतरती है जो टूर्नामेंट का लोगो टी-शर्ट पर बना होता है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जर्सी पहने हुए इंस्टा स्टोरी पोस्ट की जिसके बाद इसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

    स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर

    एशिया कप 2022 के ग्रुप 

    ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान और हांग कांग

    ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 

    Share With Your Friends If you Loved it!