• Mon. Dec 23rd, 2024

    Asia Cup 2022: भारत ने एशिया कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से हराया

    नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ने बुधवार को जापान को हराते हुए एशिया कप (Asia Cup) का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इससे पहले कल यानी 31 मई को साउथ कोरिया से ड्रॉ खेलकर भारत खिताबी दौड़ से बाहर हो गया था। इस हार के बाद तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान के खिलाफ भारत के युवा खिलाड़ियों ने पूरी जान लगा दी और नतीजा 1-0 से अपने पक्ष में किया। भारत के लिए यह गोल राजकुमार पाल ने किया

    युवा खिलाड़ियों से सजी थी भारतीय टीम

    कोच सरदार सिंह के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने एक युवा टीम उतारी थी, जिसमें कुल दस प्लेयर्स को इंटरनेशनल मैच का अनुभव नहीं था। लेकिन इस टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में ही पाकिस्तान को हराकर जोरदार शुरुआत की। सुपर-4 में क्वॉलिफाई करने के लिए जब भारत को इंडोनेशिया पर बड़ी जीत की दरकार थी तब भारतीय युवा टीम ने 16-0 के अंतर से जीत हासिल कर नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया। अब पिछले तीन दिनों दूसरी बार जापान को शिकस्त देकर उसने इस टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!