• Mon. Dec 23rd, 2024

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां में UP के दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला, मौत, LeT का आतंकी गिरफ्तार

    शोपियां (जम्मू-कश्मीर)। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है। ये जानकारी विजय कुमार (ADGP कश्मीर जोन) ने दी। उन्होंने बरताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।

    उधर, युगल मानस (SSP, कुपवाड़ा) ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति के पास कुछ हथियार हैं। शायद वो इस इंतजार में था कि वो कैसे इन हथियारों को आतंकियों तक पहुंचा सके। पूछताछ में बताया कि उसने एक सिलाई मशीन में एक पिस्तौल, 2 ग्रेनेड और मैगजीन छिपा कर रखा है। सभी हथियार बरामद कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। हमने मुकदमा दर्ज़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    यूपी के डिप्टी सीएम ने इस वारदात पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में प्रदेश के कन्नौज जनपद से दो निवासियों की मृत्यु की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस कायरता पूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

    शोपियां में ग्रेनेड हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के 2 गैर-स्थानीय मजदूरों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत दुखद है। हमारी सरकार लगातार आतंकवादियों की सफाई के लिए काम कर रही है। हर स्थिति में हम उनको मुहतोड़ जवाब देंगे। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

    बता दें कि पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SIU (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट) टीम द्वारा छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। NIA ने झज्जर (हरियाणा) में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी की।

    कविंदर गुप्ता ने क्या कहा?

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि गैर-स्थानीय मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर की हत्या बहुत दु:खद है। मुझे लगता है कि ये कश्मीर में बैठे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर किया जाता है। उन्हें इस तरह के बयान देना और पाकिस्तान की वकालत करना बंद कर देना चाहिए। सुरक्षाबलों ने आज कड़ी मेहनत से एक बार फिर कश्मीर में शांति बहाल की। लेकिन ऐसी घटनाओं से प्रयास बाधित होंगे। इन मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे। सर्च ऑपरेशन कर ऐसे लोगों को ढूंढ़ना चाहिए।

    Share With Your Friends If you Loved it!