• Wed. Jan 22nd, 2025

    Axiom Mission to ISS: अगले साल NASA के अंतरिक्षयात्री 10 दिनों के लिए जाएंगे ‘अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन’

    वाशिंगटन, एजेंसी। NASA और अमेरिका के स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर एक्जियोम स्पेस (Axiom Space) ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर दूसरे प्राइवेट मिशन के लिए डील किया है। यह मिशन 2023 की दूसरी तिमाही में होगा। एक्जियोम मिशन 2 (Axiom Mission 2, Ax-2) के नाम से स्पेसफ्लाइट को फ्लोरिडा में NASA के केनेडी सेंटर से लान्च किया जाएगा जो स्पेस स्टेशन जाएगा। वहां पहुंचने के बाद Axiom के अंतरिक्षयात्री लैब में 10 दिन तक रहेंगे।

    अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए नासा अपने अंतरिक्षयात्री भेजने वाला है । यह मिशन अगले साल के लिए तय है। इसके लिए अमेरिका की स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर AXIOM के साथ एक डील पर हस्ताक्षर भी कर लिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!