• Sat. Nov 23rd, 2024

    Bank Holidays !!सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

    सितंबर में होंगे 12 बैंक हॉलीडे :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. वैसे इन छुट्टियों का असर पूरे भारत पर एक समान नहीं पड़ता है. इनमें से कुछ राज्यों के लिए भी विशेष छुट्टियां होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक बंदी मिलेगी. इसके बावजूद कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है.

    यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
    5 सितंबर – रविवार
    8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
    9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
    10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
    11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
    12 सितंबर – रविवार
    17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
    19 सितंबर – रविवार
    20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
    21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
    25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
    26 सितंबर- रविवार

    जरूरी नहीं कि सारे बैंक 12 दिन बंद रहें!

    सितंबर महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. आरबीआई द्वारा तय 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 सितंबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं. इस कारण आपको समस्‍या न हो, इसलिए आप ये तारीखें नोट कर के रख लें, नहीं तो आपके बैंक से संबंधित काम अटक सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग से जुड़े काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं.

    हालांकि, बहुत सारे ग्राहक डिजिटल फ्रेंडली नहीं होते और अपने काम के लिए बैंक ब्रांचेस पर ही आश्रित होते हैं. वहीं डिजिटली स्मार्ट ग्राहकों को भी चेक क्लियरेंस, लोन, डीडी जैसी कुछ सेवाओं के लिए बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

    ऑनलाइन बैंकिग नहीं होगी बाधित

    हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे रोजाना की तरह ही फंड ट्रांसफर आदि कर सकेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!