• Wed. Jan 22nd, 2025

    बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स को आज मिलेंगे 1 लाख रु, लैपटॉप और मेडल

    टॉपर छात्रों को ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपए मिलेंगे. दूसरा स्थान पाने वालों को 75 हजार रुपए, तीसरे नंबर पर आने वालों को 50-50 हजार रुपए, सभी टॉपर्स को लैपटॉप, किंडल, ई बुक रीडर, मेडल मिलेगा.

    Bihar Board 2022 Toppers: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 3 दिसंबर को मेधा दिवस (योग्यता दिवस) मना रही है. इसी मौके पर बिहार बोर्ड बीएसईबी इंटरमीडिएट और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 के टॉपर्स को पुरस्कार देगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट और मैट्रिक के टॉपर छात्रों को ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपए मिलेंगे.

    दूसरा स्थान पाने वालों को 75 हजार रुपए, तीसरे नंबर पर आने वालों को 50-50 हजार रुपए, सभी टॉपर्स को लैपटॉप, किंडल, ई बुक रीडर, मेडल देगी. इसके अलावा 10वीं के 4th से 10th नंबर तक के टॉपर्स को 10-10 हजार रुपए, मेडल, लैपटॉप मिलेगा. इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से दीपक कुमार सिंह और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे.

    बिहार बोर्ड ये आयोजन भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर कर रहा है. मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले 47 छात्र हैं. इंटरमीडिएट में तीनों स्ट्रीम के टॉप पांच स्थान हासिल करने वालों में से चौथे और पांचवें नंबर के 17 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.

    मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में टॉप करने वालों को नकद पुरस्कार के साथ एक-एक लैपटॉप, काइंड-बुक रीडर नोटबुक प्रदान किया जाएगा. बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 में 4 से 10वीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पदक और लैपटॉप और 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

    Share With Your Friends If you Loved it!