• Thu. Jan 23rd, 2025
    Boman-irani

    मुंबई। निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में अब एक और नामी कलाकार की धमाकेदार एंट्री हुई है। दिलचस्प बात ये है कि इस कलाकार को फिल्म में वही किरदार मिला है जिसे लेकर वह अपने पूरे करियर में टिप्पणियां पाते रहे हैं।बोमन ईरानी  बिजनेस टायकून रतन टाटा  का किरदार निभायेंगे।।इसके साथ ही फिल्म की एक फोटो भी जारी की गई है, जिसमें यह कलाकार हू-ब-हू रतन टाटा जैसा दिख रहा है। यह कलाकार है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के चोटी के कलाकारों में अपनी जगह बना चुके बोमन ईरानी।

    रतन टाटा की तरह वह भी पारसी हैं और इस रोल के लिए चयनित किए जाने पर बोमन ईरानी कहते हैं, ‘मुझे सोशल मीडिया पर तमाम कमेंट्स मिलते रहते हैं कि मैं रतन टाटा जैसा दिखता हूं और मैं सोचता रहता था कि अगर किसी दिन मुझे यही किरदार करने का मौका मिला तो ये मेरे करियर का बहुत खुशी वाला दिन होगा। जब ओमंग कुमार, संदीप और विवेक ओबेरॉय ने मुझसे इस बारे में बात की तो मैंने तुरंत हां कर दी।’

    बोमन ईरानी ने इसी हफ्ते से अपने इस किरदार की शूटिंग शुरू की है। फिल्म निर्माता संदीप सिंह कहते हैं, ‘बोमन बहुत ही समर्पित कलाकार हैं और किसी एक शॉट को देने से पहले वह इतना रिहर्सल करते हैं कि टेकिंग बहुत आसान हो जाती है।’

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनकी मां हीराबेन मोदी का किरदार मशहूर अभिनेत्री जरीना वहाब करने जा रही हैं।जसोदाबेन का किरदार निभाने के लिए बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को कास्ट किया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.