मुंबई, मिड डे। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम उपनगरीय मुंबई के एक पांच सितारा होटल (Five Star Hotel ) को बम से उड़ाने की धमकी भरी काल आयी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हाल ही में रायगढ़ के पास हथियारों के साथ एक लावारिस नौका मिलने के बाद से मुंबई हाई अलर्ट पर है। हालांकि इस मामले की प्राथमिक जांच में पता चला था कि इस मामले में कोई आतंकी संबंध नहीं था।
धमकी देने वालों ने की 5 करोड़ की मांग
अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार शाम अंधेरी ईस्ट (Andheri East) स्थित होटल में धमकी भरी काल की गई और फोन करने वाले ने बताया कि होटल में चार जगहों पर बम रखे गए हैं। उन्हें डिफ्यूज करने के लिए 5 करोड़ की मांग भी की गई। पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तलाशी में काल को फर्जी करार दिया।
एक अधिकारी ने कहा, “सहार पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आईपीसी की धारा 336 और 507 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
2020 में ताज होटल को उड़ाने की मिली थी धमकी
गौरतलब है कि जून 2020 में भी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के मशहूर ताज होटल को उड़ाने की धमकी मिली थी। पाकिस्तान से धमकी भरे फोन काल के बाद प्रतिष्ठित होटल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
इसे लेकर मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के कराची से फोन आया और ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद ताज होटल और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। धमकी भरी वो फोन काल कथित तौर पर एक पाकिस्तानी नंबर से की गई थी।