• Mon. Dec 23rd, 2024

    लाइव मैच के दौरान ही कबड्डी प्लेयर की दुखद मौत

    crime

    कबड्डी मैच के दौरान एक प्‍लेयर की दर्दनाक मौत का वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीड‍ियो तमिलनाडु के पंरुती शहर के पास मणदिकुप्पम गांव में कबड्डी मैच के दौरान का बताया जा रहा है. 

    प्राइवेट कॉलेज का था छात्र

    मृतक कबड्डी प्लेयर विमलराज सालेम जिले के एक प्राइवेट कॉलेज में छात्र था. वह बीएससी जूलॉजी का सेंकड ईयर का छात्र था और वह अभी स‍िर्फ 22 साल का था. 

    घटना से जुड़ा मैच एक का वीडियो सामने आया

    दरअसल, मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी मैच खेला जा रहा था जिसमें ये खिलाड़ी जब विरोधी टीम के पाले में पहुंचा तो उसकी जान चली गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कबड्डी प्लेयर विमलराज जब विरोधी टीम के पाले में जाता है तो विरोधी टीम के खिलाड़ी उसे पकड़ने की कोश‍िश करते हैं, तभी ये दर्दनाक हादसा सामने आता है. 

    पैर की चोट इतनी गहरी लगी क‍ि वह फ‍िर उठ नहीं पाया

    वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि जब व‍िरोधी टीम के सदस्‍यों ने उसे घेरा और उसके सीने पर पैर रख द‍िया. पैर की चोट इतनी गहरी लगी क‍ि वह फ‍िर उठ नहीं पाया. बताया जा रहा है क‍ि व‍िमलराज को हार्टअटैक आया था ज‍िसकी वजह से ये हादसा हुआ. बाद में व‍िमलराज को हॉस्‍प‍िटल में भर्ती कराया गया. पुल‍िस इस मामले की जांच कर रही है क‍ि कहीं ये हत्‍या तो नहीं या फ‍िर ये स‍िर्फ एक हादसा है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!