• Mon. Dec 23rd, 2024

    राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी

    भारत और पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर फायरिंग हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर (Anupgarh sector) में गोलीबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. 

    बीएसएफ (BSF) ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पहले फायरिंग हुई थी, जिसका बीएसएफ ने जवाब दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने किसानों और जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की. इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने 18 राउंड गोलीबारी की. 

    इस गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है, जो शनिवार (9 दिसंबर) को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हो सकती है. इसमें पाकिस्तान के अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि कई महीनों बाद राजस्थान के भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी हुई है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!