भारत और पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर फायरिंग हुई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर (Anupgarh sector) में गोलीबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
बीएसएफ (BSF) ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पहले फायरिंग हुई थी, जिसका बीएसएफ ने जवाब दिया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने किसानों और जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की. इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने 18 राउंड गोलीबारी की.
इस गोलीबारी की घटना के बाद अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने एक फ्लैग मीटिंग बुलाई है, जो शनिवार (9 दिसंबर) को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हो सकती है. इसमें पाकिस्तान के अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि कई महीनों बाद राजस्थान के भारत पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी हुई है.