• Mon. Dec 23rd, 2024

    सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परीक्षा (जून) के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम को आज 10 अगस्त, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार सीए जून परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम को चेक करने की पूरी प्रक्रिया हम आपको इस खबर में बताएंगे।

    इतने छात्र हुए सफल

    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए सीए जून परीक्षा के परिणाम में छात्रों का सफलता प्रतिशत 25.28 फीसदी रहा है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियों की मदद से लॉगिन कर के चेक कर सकते हैं। 

    कब हुई थी परीक्षा?
    इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से सीए फाउंडेशन जून सत्र की परीक्षा का आयोजन 24 से 30 जून, 2022 तक किया गया था। परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी। आईसीएआई की ओर से सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल मई सत्र की परीक्षा का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है।  

    इन वेबसाइट पर चेक करें परिणाम

    • icaiexams.icai.org
    • icai.nic.in
    • icai.org

    कैसे चेक करें अपना परिणाम?

    परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-: 

    • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
    • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जून सत्र की परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
    • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
    • अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 
    • इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 
    Share With Your Friends If you Loved it!