• Mon. Dec 23rd, 2024

    मनीष सिसोदिया समेत 21 जगहों पर सीबीआई का छापा, डिप्टी CM बोले- आपका स्वागत है, हम कट्टर ईमानदार हैं

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी करने पहुंची है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके दी है. एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई की टीमों ने दिल्ली-एनसीआर की 21 जगहों पर छापेमारी की है. एक टीम तत्कालीन दिल्ली आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण के घर भी रेड डालने पहुंची है.  सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के पहुंचने पर सिसोदिया ने लिखा, ‘सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया.’ 

    सिसोदिया ने आगे कहा, ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा. बता दें कि सत्येंद्र जैन भी जेल में कैद हैं.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.  देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.

    Share With Your Friends If you Loved it!