• Tue. Sep 17th, 2024

    वीजा खत्म होने के बाद भी देश नहीं छोड़ रहे थे 15 चीनी नागरिक, डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया

    नोएडा के अलग अलग इलाकों में वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से रहने वाले 15 चीनी नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन सभी चीनी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर भेजा जा रहा है. वहां से उन्हें उनके देश के लिए रवाना कर दिया जाएगा. लंबे समय से नोएडा में कई विदेशी नागरिक ऐसे ही अवैध रूप से प्रवास कर रहे थे. पुलिस को सूचना लगातार मिल रही थी, लेकिन एक्शन नहीं हो रहा था.

    2020 से भारत में कर रहे प्रवास

    इस बार क्योंकि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की तरफ से पुख्ता जानकारी सामने रखी गई, ऐसे में पुलिस ने भी बिना समय गंवाए उन जगहों पर कार्रवाई की जहां ये चीनी नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से प्रवास कर रहे थे. खबर तो ये भी इन विदेशी नागरिकों का पहले मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा और उसके बाद ये सभी डिटेंशन सेंटर जाएंगे. यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि हिरासत में लिए गए ज्यादातर विदेशी नागरिकों का वीजा तो साल 2020 में ही खत्म हो गया था, ऐसे में वे सभी पिछले दो साल से अवैध रूप से नोएडा में प्रवास कर रहे थे. वैसे कब तक इन विदेशी नागरिकों को इनके देश के लिए छोड़ा जाएगा, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

    ब्रिटेन में भी हो रही कार्रवाई

    वैसे अवैध नागरिकों को देश से बाहर भेजने का काम सिर्फ भारत में नहीं हो रहा है, बल्कि ब्रिटेन में भी पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ इसी तरह से एक्शन लिया जा रहा है. हाल ही में ब्रिटेन ने पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है. उस समझौते के मुताबिक जिन भी पाकिस्तानियों के पास ब्रिटेन में रहने का कानूनी अधिकार नहीं रहेगा, उन्हें देश छोड़ जाना होगा. ब्रिटेन इस फैसले को ऐतिहासिक मान रहा है क्योंकि उनके देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!