• Mon. Dec 23rd, 2024

    CM ममता ने अपनी पार्टी की MP महुआ मोइत्रा को सरेआम फटकारा

    cm mamta

    कोलकाता: CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘हाल ही में पार्टी के भीतर हुए क्लैश की पुलिस के जरिए जांच कराई कराई गई है.

    मुझे पता है कि पार्टी में कलह को बढ़ावा देने के पीछे कौन हैं.

    यह पूरा ड्रामा सुनियोजित तरीके से रचा हुआ था और बाद में इसे मीडिया को लीक कर दिया गया.

    हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए.’ 

    नरेंद्र मोदी सरकार पर अक्सर हमलावर रहने वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को अपनी ही पार्टी की तरफ से जबरदस्त फटकार मिली है.

    पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने महुआ को चेतावनी दी कि वे अपने व्यवहार में सुधार करें.

    कोई भी पद हमेशा के लिए रहने वाला नहीं है.

    CM ममता ने दी मोहुआ को चेतावनी

    सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को नदिया जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं.

    अचानक CM ममता (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘और महुआ, मैं आपको एक स्पष्ट संदेश देना चाहती हूं.

    मैं नहीं जानना चाहता कि कौन किसके खिलाफ है.

    आप YouTube, डिजिटल माध्यम या अखबार में छपने के लिए अपने लोगों को तैयार कर रही हो.

    इस तरह की राजनीति कुछ दिनों तक चल सकती है, लेकिन लंबे समय तक नहीं.

    कोई भी व्यक्ति हमेशा के लिए किसी खास पद पर बना नहीं रह सकता.’

    मुख्यमंत्री ममता महुआ मोइत्रा  (Mahua Moitra) को चेतावनी दी और कहा कि पार्टी तय करेगी कि चुनाव के दौरान किसे टिकट देना है.

    उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दौरान पार्टी तय करेगी कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं.

    विचारों में मतभेद नहीं होना चाहिए और सभी को मिलकर काम करना होगा.

    सब कुछ मेरी जानकारी में है.’

    Share With Your Friends If you Loved it!