• Thu. Jan 23rd, 2025

    आज से सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी

    Lpg

    सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1762.50 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि तेल कंपनियों ने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को कोई राहत नहीं दी। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया।

    सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपए की कटौती कर दी है। कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1762.50 रुपए में उपलब्ध होगा। हालांकि तेल कंपनियों ने महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को कोई राहत नहीं दी। कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया। घरेलू सिलेंडर अब भी 1056.50 रुपए में ही उपलब्ध होगा। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती है और आज भी इस समीक्षा के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाने का फैसला किया गया। एक नवंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपए और सस्‍ता हो गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!