• Thu. Jan 23rd, 2025

    Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सलमान खुर्शीद ने बताई अपनी पहली पसंद

    नई दिल्ली, एजेंसी। Congress President Election कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी पहली और एकमात्र पसंद हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह बात कही। खुर्शीद ने यह भी कहा कि विदेश से आने के बाद राहुल को अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल पार्टी नेताओं की पसंद हैं, तो उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो जिस किसी से भी मैंने बात की है या जिनकी राय को मैंने महसूस किया है, उसके हिसाब से वह पहली और एकमात्र (पसंद) हैं।’

    सभी नेता और कार्यकर्ता राहुल को चाहते हैं अध्यक्ष

    कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य खुर्शीद ने कहा, ‘इससे ज्यादा बातचीत नहीं हुई.. हमें इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि वह हमारा अनुरोध स्वीकार करेंगे या नहीं। बैठक में इस पर बात करना संभव नहीं था क्योंकि यह केवल कार्यक्रम को लेकर थी और ऐसा करना बहुत मुश्किल था क्योंकि यह एक हाईब्रिड बैठक थी।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता राहुल को शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं।

    खड़गे ने भी राहुल का किया समर्थन

    वहीं, समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए स्थिति स्पष्ट हो गई है। मेरी व्यक्तिगत राय और सभी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल को इस समय कांग्रेस का नेतृत्व संभालना चाहिए। उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए। सिर्फ वही हैं जो कांग्रेस को उठा सकते हैं। वह पार्टी को एकजुट और मजबूत बना सकते हैं। सिर्फ उन्हीं के पास भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को जुटाने की क्षमता है।’

    Share With Your Friends If you Loved it!