• Sat. Nov 23rd, 2024

    Coronavirus Update: भारत में कोरोना के 20 हजार 409 नए मामले, 32 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों में आई कमी

    corona

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 हजार 409 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 988 हो गई है।

    43 लाख से अधिक लोग कोरोना से हुए ठीक

    भारत में अब तक 43,30,984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक वायरस से 5 लाख 26 हजार 258 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक दो अरब तीन करोड़ 60 लाख 46 हजार 307 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। भारत ने हाल ही में 2 अरब टीकाकरण का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।

    एक्टिव मामलों में आई कमी

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 2,335 मामलों की कमी आई है। इस दौरान 32 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,258 हो गई है।

    रिकवरी रेट 98.48 

    मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड​​​​-19 रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।

    भारत में इस तरह बढ़े संक्रमण के मामले

    भारत में कोरोना वायरस के 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए थे।

    25 जनवरी को वायरस ने पार किया चार करोड़ का आंकड़ा

    देश में कोरोना वायरस ने पिछले साल 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ का आंकडा पार किया था। वहीं, इस साल 25 जनवरी को इसने चार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

    Share With Your Friends If you Loved it!