• Fri. Sep 20th, 2024

    Covid-19: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, पिछले चार दिनों से बुखार से हैं पीड़ित

    सार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे। 

    विस्तार

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थे, लेकिन मंगलवार को उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।  

    पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे। वह न तो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विदाई समारोह में शामिल हुए थे और न ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश भाजपा से नाराजगी के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। हालांकि, अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 


    देश में आज 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,159 लोग महामारी से उबर गए, जबकि 36 लोगों ने इसके आग हार मान ली। बीते पांच-छह दिनों में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घटबढ़ हुई है। कई राज्यों में मरीज तेजी से बढ़े हैं तो कहीं कम हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हुई है। 

    कोरोना मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों से तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। तीन दिन पूर्व नए मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई थी, लेकिन अब कमी आने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 14,830 नए संक्रमित मिले, वहीं सक्रिय मामलों में 3365 की कमी आई और ये 1,47,512 रह गए। तीन दिन पूर्व ये डेढ़ लाख से ज्यादा हो गए थे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!