• Mon. Dec 23rd, 2024

    Covid-19: कोरोना के सक्रिय मरीज 1.52 लाख के पार, बीते 24 घंटों में 20 हजार से अधिक मामले, 36 की मौत

    corona

    सार

    COVID-19 Cases India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (24 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है।

    विस्तार

    देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (24 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,200 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2100 अधिक है।

    दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना के मामले(Corona Cases In Delhi)
    दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 738 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। वहीं संक्रमण दर 5.04 फीसदी हो गई है। दिल्ली में महामारी की शुरुआत से अब तक संक्रमण के 19,47,763 मामले सामने आ चुके हैं और 26,299 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में कोविड के 2,489 मरीज उपचाराधीन हैं।

    मुंबई में कोरोना के 266 नए मामले(Corona Cases In Mumbai)
    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 266 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11.22 लाख हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है।

    महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,336 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में महामारी की शुरुआत से अबतक मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है। राज्य में ठीक हो चुके कुल लोगों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई है।  

    कोरोना के बीते पांच दिनों के आंकड़े
    24 जुलाई- 20,279
    23 जुलाई- 21,411
    22 जुलाई- 21,880 
    21 जुलाई- 21,566 
    20 जुलाई- 20,557

    Share With Your Friends If you Loved it!