मैनचेस्टर में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बीच हुए 5वें विकेट की साझेदारी ने टीम इंडिया को 8 साल बाद वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में जीत दिला दी। इस सीरीज जीत के साथ ही रोहित भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए जिनके नेतृत्व में टीम ने वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम किया। इस मैच में रिषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और मुश्किल परिस्थिति में टीम इंडिया को जीत दिलाई।
मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “वह इंग्लैंड दौरे पर बतौर टीम कुछ हासिल करना चाहते थे क्योंकि पिछले दौरे पर टीम को हार मिली थी। रोहित ने हार्दिक और पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की।
रोहित ने युजवेंद्र चहल को टीम का महत्वपूर्ण सदस्य बताया और वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने जिस तरह से वापसी की उसकी तारीफ की।” चहल ने मैनचेस्टर वनडे में 3 विकेट हासिल किया था।