• Fri. Jan 10th, 2025

    CSK vs MI: दुसरे चरण में चेन्नई का शानदार आगाज, चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हराया

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के 30वें मैच में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की। वे 58 गेंदों पर 88 रन बनाकर नाबाद रहे।

    इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने आठ गेंदों पर 23 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए और नाबाद रहे। 

    इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। टीम आठ में से छह मैच जीत हैं और उसके 12 अंक हैं।

    दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह चेन्नई से पीछे है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंक के साथ तीसरे नंबर और मुंबई 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।

    Share With Your Friends If you Loved it!