• Wed. Jan 22nd, 2025

    सीरिया: सीरियाई मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन अटैक, 100 की मौत, 240 से ज्यादा लोग घायल

    Drone attack in Syria

    सीरिया में एक और ड्रोन अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ये अटैक होम्स शहर में स्थित मिलिट्री एकेडमी पर किया गया। हमले में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 14 आम नागरिक बताए जा रहे हैं। हमले से कुछ ही देर पहले रक्षा मंत्री महमूद अब्बास का काफिला निकला था। वे हमले में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हमला ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान हुआ।

    BBC की रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने कहा- दौरान एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रही थी। लोग ग्राउंड में चले गए थे और तभी वहां पर धमाका हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो बम कहां से आया, बस चारों ओर लाशें ही दिखाई दे रही थीं।

    Also Read: रिज़र्व बैंक: लगातार चौथी बार नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

    Drone attack in Syria

    सीरिया: रक्षा मंत्री बाल-बाल बचे

    सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि इस घटना में सीरिया के रक्षा मंत्री अली महमूद अब्बास बाल-बाल बचे। हमले से कुछ मिनट पहले ही वो कार्यक्रम से निकले थे। उनके जाते ही हथियारबंद ड्रोन ने वहां बमबारी और गोलाबारी शुरू हो गई।

    Also Read: Goregaon: 7 killed, 40 injured as fire breaks out in residential building

    किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली

    सीरिया की सेना ने हमले के लिए विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें इंटरनेशनल सपोर्ट मिला हुआ है। हालांकि इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। युद्ध से जूझ रहे सीरिया में इसे बड़े ड्रोन हमले के तौर पर देखा जा रहा है। इसे सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा खूनी हमला माना जा रहा है।

    वहीं, सीरिया सरकार ने इस हमले की पूरी ताकत से जवाब देने की कसम खाई है। सीरियाई सरकारी फोर्सेस ने दिन भर विपक्ष के कब्जे वाले इदलिब इलाके पर बमबारी की।

    Also Read: Sikkim dam washed away in 10 minutes after flash flood

    Share With Your Friends If you Loved it!