• Wed. Jan 22nd, 2025

    E-Challan: मुंबई में तीन माह पहले चोरी हुई बाइक का अब ई-चालान भरने का आया संदेश, यातायात पुलिस ने भेजा मैसेज

    जेएनएन, मुंबई: मलाड के एक व्यवसायी की बाइक तीन माह पहले चोरी हुई और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। हैरानी की बात ये है कि अब उसे यातायात पुलिस की ओर से गोरेगांव पूर्व स्थित ओबेराय माल के पास नो पार्किंग स्थल पर बाइक पार्क करने पर 1000 रुपये के ई-चालान के माध्यम से जुर्माना भरने का संदेश मिला है।

    तीन महीने पहले हुई थी चोरी

    30 वर्षीय शिकायतकर्ता संजय शाह ने कहा कि उसकी बाइक 30 मई को अंधेरी स्पो‌र्ट्स क्लब के बाहर चोरी हो गई थी। जब कार्य समाप्त कर वह वापस लौटा तो बाइक नहीं थी। उसे काफी तलाशा। ट्रैफिक पुलिस थानों वर्सोवा और अंधेरी में जाकर ट्रैफिक स्टाफ से बाइक के बारे में पूछताछ की लेकिन बाइक नहीं मिली और इसके बाद उसने डीएन नगर थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

    चोरी हुई बाइक पर लगा जुर्माना

    कई बार पुलिस अधिकारी से संपर्क हुआ और उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। बाइक चोरी के लगभग दो महीने के बाद शिकायतकर्ता को मोबाइल पर यातायात उल्लंघन के लिए बाइक के एक हजार रुपये के जुर्माने का संदेश मिला। जब उसने लिंक खोला, तो उसे अपनी बाइक की फोटो दिखी जोकि गोरेगांव पूर्व के ओबेराय माल के पास एक पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी। शिकायतकर्ता हैरान था कि अगर मेरी बाइक नो पार्किंग में खड़ी थी तो डीएन नगर पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं मिली?

    कैसे होता है ई-चालान

    ट्रैफिक सिग्नल पर हाइटेक कैमरे लगे होते हैं, जो 24×7 घंटे काम करते हैं। वहीं ऐसे हाइटेक कैमरे हाइवे पर भी लगे होते हैं जो उल्लंघन करने वाले कैमरे में कैद करते रहते हैं। सड़क पर चल रही गाड़ियों की रिकॉर्डिंग होती रहती है, जिसका पूरा डाटा नियंत्रण केंद्र में जाता रहता है। नियंत्रण केंद्र पर एक टीम बैठी होती रहती है, जो उल्लंघन करने वाली गाड़ियों को नोटिस करके उसका चालान काटती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!