• Sat. Nov 23rd, 2024

    Earthquake in Lucknow: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आया भूकंप, 5.2 रही तीव्रता; जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

    Earthquake in Lucknow: लखमऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप लगभग 1 बजकर 12 मिनट पर आया है। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का कंपन प्रदेश के कई जिलों में महसूस किया गया।

    नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ के निकट बहराइच में बताया जा रहा है।

    लखनऊ समेत नेपाल से सटे हुए कई जिलों में शनिवार की रात एक बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित भेरी नामक जगह इसका केंद्र बिंदु था।

    भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गई है। धरती के भीतर 82 किलोमीटर की गहराई तक यह भूकंप आया। इन झटकों से नेपाल समेत चीन और भारत में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झटके महसूस हुए।

    जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (जीएसआइ) के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल और भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय के अनुसार, इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है।

    उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में देर रात झटके महसूस किए गए। इन झटकों से राजधानी के कई इलाकों में डर कर लोग घरों से बाहर आ गए। एक दूसरे से कुशल क्षेम पूछने के साथ ही भूकंप की भी पुष्टि करने लगे।

    Share With Your Friends If you Loved it!