• Wed. Jan 22nd, 2025

    पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़:6 नक्सली हुए ढेर

    तेलंगाना पुलिस और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके किस्ताराम थाना सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं .

    तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के एसपी सुनील दत्त समाचार एजेंसी एएनआई को बताया यह तेलंगाना पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस .

    और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान है।”

    ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे तक नक्सल विरोधी अभियान जारी था और पुलिस की टीमें इलाके में.

    हालात पर नजर रखे .हुए थीं तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।

    पुलिस ने आगे कहा कि यह कार्रवाई तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच हुई पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़ के नारायणपुर .

    जिले में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए जाने के कुछ ही घंटों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

    जिले में नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए गए थे समाचार एजेंसी पीटी.

    आई की एक रिपोर्ट के अनुसार, नक्सली तत्व जिले में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए आईईडी लगा रहे हैं

    क्योंकि वे अबुजमाड़ और बस्तर क्षेत्रों में स्थानीय लोगों का समर्थन खो रहे हैं एक अधिकारी ने पीटीआई के हवाले .

    से कहा पिछले कुछ महीनों में जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में तलाशी तेज कर दी गई है भद्राद्री कोठागुडेम.

    के अधिक्षक सुनील दत्त ने एनडीटीवी को बताया यह मुठभेड़ दक्षिणी बस्तर इलाके में हुई तलाशी अभियान चल रहा है.

    कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं.

    पुलिस SP बोले- बड़ी सफलता है


    दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि ये दोनों महिला नक्सली पिछले कई सालों से संगठन में जुड़कर .

    काम कर रही थीं हत्या लूट आगजनी माओवाद संगठन का विस्तार पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना जैसी कई बड़ी घटनाओं .

    में भी शामिल रही हैं इन दोनों का एनकाउंटर एक बड़ी सफलता है अब इलाका थोड़ा शांत होग का.

    दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं समाचार एजेंसी पीटीआईभाषा के मुताबिक पुलिस.

    के एक अधिकारी ने बताया यह तेलंगाना छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का एक संयुक्त अभियान था

    घटना सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच की है उन्होंने बताया कि उन्हें माओवादियों के सुरक्षाबल पर हमला करने की कोशिश करने की खुफिया जानकारी मिली थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!