• Mon. Dec 23rd, 2024

    Maharashtra: चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर गिरा फुटओवर ब्रिज, 20 लोगों के घायल होने की खबर

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने से लोग रेलवे पटरी पर गिर पड़े, जिससे 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि, 12 व्यक्ति घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर बल्लारपुर कस्बे के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ. चंद्रपुर जिला मुख्यालय से बल्लारपुर की दूरी 12 किलोमीटर है.

    हादसे में एक महिला की मौत

    उन्होंने बताया कि घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ लोगों को बाद में चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया. चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौडा ने कहा, गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक नीलीमा रांगरी नामक महिला (48 वर्ष) की निजी अस्पताल में मौत हो गई. जबकि, अन्य घायलों का आईसीयू में उपचार जारी है. उन्होंने कहा कि पांच घायलों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

    गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये

    सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये और अन्य घायलों के लिए 50 हजार रुपये मदद का ऐलान किया है. प्रशासन ने कहा कि चंद्रपुर के प्रभारी मंत्री सुधीर मुणगंतीवार ने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!