• Fri. Sep 20th, 2024

    मालदीव से निकल नहीं पाए श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति:प्रदर्शन के डर से सिंगापुर की फ्लाइट छोड़ी; स्पीकर बोले- गोटबाया ने इस्तीफा नहीं भेजा

    श्रीलंका से भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे दो दिन से मालदीव में हैं। यहां की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सिंगापुर जाने के लिए मालदीव सरकार से प्राइवेट जेट की मांग की है। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि वे यहां से दुबई भी जा सकते हैं। लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

    इस बीच राजपक्षे बुधवार देर रात मालदीव के वेलाना इंटरनेशनल हवाईअड्डे से सिंगापुर जाने की तैयारी में थे, लेकिन यहां हो रहे प्रदर्शन के डर से फ्लाइट छोड़ दी। मालदीव में रहने वाले श्रीलंकाई नागरिकों ने राजपक्षे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें वापस श्रीलंका भेजने की मांग की।

    गोटबाया मंगलवार रात कोलंबो से मालदीव पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी और दो बॉडीगार्ड हैं। राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे भी अमेरिका भाग गए हैं। उधर, स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि अब तक गोटबाया का इस्तीफा नहीं मिला है।

    Share With Your Friends If you Loved it!