• Mon. Dec 23rd, 2024

    फ्री बिजली के बाद मुफ्त इलाज…केजरीवाल ने खोला पंजाब के लिए वादों का पिटारा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है.

    उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी का वादा किया. इसमें चुनाव में जीत के बाद पंजाब के लोगों को फ्री इलाज, दवाएं और टेस्ट का वादा किया गया है.

    इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सीएम चन्नी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

    क्या नवजोत सिंह सिद्धू AAP में आएंगे? इसपर केजरीवाल ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है.

    केजरीवाल ने दी स्वास्थ्य सेवाओं की 6 गारंटी

    • पंजाब के हर शख्स को मुफ्त और अच्छा इलाज
    • सारा इलाज, टेस्ट, दवाई मुफ्त. पंजाब में 20 लाख रुपए का ऑपरेशन भी मुफ्त कराया जाएगा.
    • पंजाब के हर शख्स को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा. जिसमें MRI, एक्सरे आदि सब रिपोर्ट होंगी
    • पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर ‘पिंड क्लीनिक’, इनकी कुल संख्या 16 हजार होगी
    • पंजाब में जितने भी राज्य सरकार के हॉस्पिटल हैं, उनको अच्छा और शानदार बनाया जाएगा, बड़े स्तर पर नए हॉस्पिटल खोले जाएंगे
    • पंजाब में अगर किसी शख्स की सड़क दुर्घटना होती है तो उसका फ्री इलाज AAP सरकार कराएगी
    Share With Your Friends If you Loved it!