• Mon. Dec 23rd, 2024

    डूबते बाजार में गौतम अडानी ने कमाए 32 हजार करोड़ रुपये, जेफ बेजोस को कभी भी छोड़ सकते हैं पीछे

    घरेलू शेयर बाजार (BSE, NSE) में गुरुवार को गिरावट आई। लेकिन इस गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारी तेजी देखने को मिली। इसकी बदौलत ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में 4.02 अरब डॉलर यानी करीब 32,000 करोड़ रुपये की उछाल आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 149 अरब डॉलर पहुंच गई है। अब वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस और ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के काफी करीब पहुंच गए हैं। बेजोस की नेटवर्थ 150 अरब डॉलर है। दोनों की नेटवर्थ में अब केवल एक अरब डॉलर का अंतर रह गया है। यानी अडानी कभी भी बेजोस से आगे निकल सकते हैं। बेजोस की नेटवर्थ में गुरुवार को 2.39 अरब डॉलर की गिरावट आई। इस साल जहां अडानी की नेटवर्थ में 72.4 अरब डॉलर की तेजी आई है, वहीं बेजोस की नेटवर्थ में 42.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

    गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 400 अंक से अधिक गिरावट आई। लेकिन अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों (Adani Group Listed Companies) के शेयरों में तेजी आई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे अधिक 4.97 फीसदी तेजी आई। अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 3.27 फीसदी, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 1.14 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 2.00 फीसदी, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 2.21 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power) में 3.45 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 3.03 फीसदी तेजी आई।

    रॉकेट की स्पीड से बढ़ी दौलत

    अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में अप्रैल 2020 से 1,000 फीसदी तक तेजी आई है। इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढ़ी है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंचने वाले एशिया के पहले शख्स हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 750 गुना से अधिक प्रॉफिट पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का वैल्यूएशन 400 गुना बढ़ा है। इसकी तुलना में मस्क की टेस्ला और बेजोस की ऐमजॉन का प्राइस टु अर्निंग रेश्यो (Price to Earning Ratio) करीब 100 गुना है जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 28 गुना पर ट्रेड कर रही है।

    अडानी का कारोबार

    हाल के वर्षों में अडानी ने अपने कारोबार को काफी फैलाया है। उन्होंने डायमंड ट्रेडिंग (Diamond Trading) से अपना कारोबार शुरू किया था लेकिन फिर कोयले के बिजनस (Coal Business) से जुड़ गए। आज उनका ग्रुप कोल से लेकर पोर्ट्स, मीडिया, सीमेंट, एलुमिना और डेटा सेंटर तक के कारोबार में है। अडानी ग्रुप मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है। यह ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है। साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (City Gas Distribution) और कोल माइनिंग में भी यह पहले नंबर पर है। अडानी ग्रुप ने ग्रीन एनर्जी पर 70 अरब डॉलर निवेश की भी घोषणा की है।

    अंबानी भी ऊपर चढ़े

    इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 91.0 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को रिलायंस के शेयरों में 1.01 फीसदी की गिरावट आई। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 1.22 अरब डॉलर की गिरावट आई। लेकिन इसके बावजूद वह सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) को पछाड़ने में सफल रहे। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 264 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!