• Mon. Dec 23rd, 2024

    गौतम गंभीर के एक बयान ने मचाई सनसनी, उन्होंने इस खिलाड़ी को बताया सबसे ज्यादा कीमती

    The Indian players line up for the national anthem ahead of the Asia Cup match against Afghanistan. Photo: AFP/Surjeet Yadav

    टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान  दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है और सबसे कीमती खिलाड़ी भी बताया है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी की तारीफ की है वो टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. 

    गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान 

    गौतम गंभीर ने टी20 क्रिकेट ने नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है. उन्होंने टी20 टीम में सूर्या को सबसे अधिक कीमती बताया है. गौतम गंभीर ने कहा, ‘उनके (सूर्यकुमार) के पास बाकी (भारतीय बल्लेबाजों) की तरह सबसे अच्छा कवर ड्राइव नहीं हो सकता है, लेकिन उनके पास 180-स्ट्राइक रेट है जो अन्य भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में बहुत अधिक कीमती है.’

    टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की मांग 

    गौतम गंभीर ने कहा, ‘उसको 360 जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी कई चीजों पर काम करना है. उसके पास बहुत ज्यादा टैलेंट है. उसके पास खेलने का तरीका है. वह जानता है कि वह क्या कर रहा है. उसके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाता है’ लेकिन वह फिर भी सफल है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं. उम्मीद है कि उसे टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलेगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

    Share With Your Friends If you Loved it!