• Sat. Oct 5th, 2024

    Ghaziabad: स्ट्रे डॉग के हमले में गंभीर मासूम बच्ची का का चला दो घंटे तक ऑपरेशन, 120 टांके लगे

    कुत्तों के हमले थम नहीं रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं से ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं। ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर से आया है। यहां कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल एक साल की बच्ची रिया की 36 घंटे के बाद सोमवार को एमएमजी अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी की। डॉ. महेंद्र और ईएनटी स्पेशलिस्ट ने मिलकर प्राथमिक सर्जरी की। बच्ची को चेहरे पर लगभग सवा सौ टांके लगे हैं। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश ने बताया कि छोटे-छोटे टांके लगाने पड़े थे। बच्ची के चेहरे, नाक कान के पास कई स्थानों पर टेढ़े-मेढ़े घाव थे, जिन पर टांके लगाने पड़े हैं।

    डॉक्टर के अनुसार, बच्ची स्वस्थ है। 14-15 दिनों में पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगी। सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि गहरे घाव में एंटी रैबीज इंजेक्शन के साथ-साथ सीरम के इंजेक्शन भी लगाने होते हैं। सरकारी स्तर पर सप्लाई नहीं होती है और काफी महंगा इंजेक्शन भी होता है। इस इंजेक्शन को बाहर से खरीदा गया और बच्ची की सर्जरी की गई है।

    घर के बाहर खेलते हुए कुत्ते ने किया था हमला

    गाजियाबाद के विजयनगर में बीते शनिवार को घर के बाहर खेल रही एक साल बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच डाला था। गाल का मांस हट गया था और बच्ची के दांत भी दिखने लगे थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!