• Sun. Jan 5th, 2025

    IIT छात्रा प्रगति की मौत का सुराग मोबाइल में, पुलिस तहरीर का इंतजार

    IIT Student Suicide Case

    आईआईटी में फंदा लगाकर जान देने वाली पीएचडी छात्रा प्रगति खरया की मौत की वजह उसके मोबाइल फोन में छिपी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि परिजन किसी पर शक नहीं जता रहे हैं और न ही उन्होंने कोई तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर ही मोबाइल का लॉक खुलवाकर उसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

    गुरुवार को पुलिस को प्रगति के शव के पास से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया। उसने खुद के डिप्रेशन और अकेलेपन को मौत की वजह बताया। सुसाइड नोट के आखिरी पन्ने में करीबी दोस्त आदिल और समर्थ का जिक्र है। उसने लिखा कि समर्थ उसकी परेशानियों में मदद करता था, लेकिन काम की वजह से वह दूर हो गया। आदिल उसकी भावनाओं को समझता था, लेकिन वह भी अपनी टेंशन बार-बार कैसे बताए।

    Also Read:Maharashtra Govt Implements Toll Exemption for Light Motor Vehicles Entering Mumbai

    प्रगति ने लिखा, “किसी को दोष नहीं दे सकती। बनना तो बहुत कुछ चाहती थी, पर अब कुछ बचा नहीं है। कई बार सोचा, लेकिन कभी कठोर कदम नहीं उठाया। ऐसा न हो कि ये सब लिखकर कल फाड़ दूं और फिर सोचूं कि आगे जिंदगी में क्या करना है।” पुलिस के पास फिलहाल मोबाइल और सुसाइड नोट हैं, और तहरीर मिलने का इंतजार है।

    Also Read:बम की धमकी के चलते मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “IIT छात्रा प्रगति की मौत का सुराग मोबाइल में, पुलिस तहरीर का इंतजार”

    Comments are closed.