• Tue. Feb 11th, 2025

    विराट और अनुष्का ने वृंदावन में भक्ति मार्ग की प्रेरणा ली

    विराट-अनुष्का

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद, कोहली और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम गए और उनका आशीर्वाद लिया।

    यह भी जानकारी मिली है कि कोहली हाल ही में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी उन्हें रन बनाने में कठिनाई हो रही थी।

    Also Read: निज्जर हत्याकांड मामले कनाडा में 4 भारतीयों को जमानत

    कोहली और अनुष्का का आश्रम वीडियो वायरल

    कोहली और अनुष्का का प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और सिर्फ एक घंटे में ही लाखों लोगों ने उसे लाइक किया है।

    यह वीडियो प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें कोहली और अनुष्का अपने दोनों बच्चों, वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान अनुष्का प्रेमानंद महाराज से बातचीत करती नजर आ रही हैं।

    बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए

    कोहली और अनुष्का पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम जा चुके हैं, और इस बार वे अपने बच्चों के साथ वृंदावन पहुंचे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कोहली और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के सामने पहुंचे, उन्होंने सिर झुकाकर प्रणाम किया।
    प्रेमानंद महाराज ने कोहली से पूछा, “मन प्रसन्न है?” तो कोहली ने सिर हिलाकर हां कहा और मुस्कुराते हुए जवाब दिया।

    Also Read: मेरठ: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, पति-पत्नी और 3 बेटियों की लाश मिली

    अनुष्का और प्रेमानंद महाराज के बीच क्या बातचीत हुई?

    इस दौरान अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि जब वह पिछली बार आश्रम आई थीं, तो उन्हें कुछ सवाल पूछने थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने वही सवाल कर लिया जो वह पूछना चाहती थीं। अनुष्का ने महाराज से कहा, “आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दो।”

    इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “आप बहुत बहादुर हैं, क्योंकि जब इंसान को संसार का सम्मान मिलता है, तो भक्ति की दिशा में मुड़ना मुश्किल होता है। हमें लगता है कि कोहली पर भक्ति का खास असर होगा।” इस पर अनुष्का ने कहा, “भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है।” फिर प्रेमानंद महाराज हंसते हुए बोले, “हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है। भगवान पर भरोसा रखो, नाम जपो और प्रेम और आनंद से जियो।”

    Also Read: Novak Djokovic Claims He Was ‘Poisoned’ Ahead of Australian Open Controversy

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले से नहीं चला था हाथ

    कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक बनाया था, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट आई।

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर परेशान हुए और कुल आठ बार ऐसी गेंदों पर आउट हुए। उन्होंने पांच मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए, जिसके बाद उनके टेस्ट करियर के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

    Also Read: अग्निवीर सैनिक बनने के लिए युवाओं की दौड़ जारी, भर्ती रैली 22 जनवरी तक

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “विराट और अनुष्का ने वृंदावन में भक्ति मार्ग की प्रेरणा ली”

    Comments are closed.