• Mon. Dec 23rd, 2024

    टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर जीता नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप

    भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भले ही विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई हैं, लेकिन भारत की पुरुष नेत्रहीन टीम ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी है. भारत में खेले जा रहे तीसरे नेत्रहीन टी20 विश्व कप में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपनी खिताबी हैट्रिक भी जमा दी. भारत ने ही विश्व कप के तीनों खिताब जीते हैं.

    बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार 17 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया और सिर्फ 2 विकेट खोकर 277 रनों का हैरतअंगेज स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.

    Share With Your Friends If you Loved it!