• Mon. Mar 10th, 2025

    राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी

    Manmohan Singh

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल में ही बनाया जाएगा और यह पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के निकट स्थित होगा। मनमोहन सिंह के परिवार ने आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पत्र भेजकर प्रस्तावित स्थान को स्वीकृति दे दी है। परिजनों ने अपनी सहमति का पत्र संबंधित विभाग को भेज दिया है।

    Also Read : चंद्रबाबू नायडू ने कहा, सरकार अमेरिकी टैरिफ संकट को अवसर में बदलेगी

    राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी स्वीकृति

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक राष्ट्रीय स्मृति स्थल में ही स्थापित किया जाएगा और यह पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्मारक के समीप होगा। सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार ने स्मारक निर्माण को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है। बताया जाता है कि मनमोहन सिंह के परिजनों ने आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को पत्र भेजकर प्रस्तावित स्थल को मंजूरी दे दी है तथा विभाग को स्वीकृति पत्र सौंप दिया है।

    Also Read : Women’s Day 2025 : पांच महिला नेता, जिनका आजाद भारत की राजनीति में था विशेष योगदान

    मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर विवाद, सरकार ने शुरू की स्थान की तलाश

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। इसके बाद उनके स्मारक स्थल को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। हाल ही में सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश शुरू कर दी थी।

    Also Read: UP: जेसीबी से घायल मासूम को दबाया, 15 घंटे बाद सच सामने आया

    मनमोहन सिंह स्मारक स्थल के लिए स्थानों का निरीक्षण

    इसलिए, सरकार ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित राष्ट्रीय स्मृति स्थल, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्मारक किसान घाट के पास, तथा संजय गांधी की समाधि के समीप भूमि का निरीक्षण किया था। इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियों और उनके पतियों ने भी प्रस्तावित स्मारक स्थल का दौरा किया था।

    Share With Your Friends If you Loved it!