• Mon. Dec 23rd, 2024

    न्यूयॉर्क पहुंचने पर PM मोदी का भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, UNGA को आज करेंगे संबोधित

    वाशिंगटन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होनो पहुंचे. इस महासभा में कोरोना, आतंकवाद के अलावा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

    प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में दुनिया के बदलते सुरक्षा हालात और वैश्विक संस्थाओं में जरूरी सुधार जैसे मुद्दे प्रमुखता से नजर आएंगे. जब प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क के होटल पहुंचे तो भारतीय उनका भव्य स्वागत करते नजर आए. लोगों ने लगाए वंदे मातरम के नारे.

    लोगों ने लगाए ‘वंदे मातरम’ के नारे

    न्यूयार्क पहुंचने पर PM मोदी का भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भारतीयों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात। पीएम मोदी को अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच भारी लोकप्रियता हासिल है, जोदेश की आबादी का लगभग 1.2 प्रतिशत हैं।

    इससे पहले गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी का अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। उन्होंने समुदाय को देश की ताकत के रूप में भी सम्मानित किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!