• Thu. Jan 23rd, 2025

    ऐपल का फ्लैगशिप iPhone 14 भारत में बनने के लिए तैयार, कंपनी ने खुद किया कंफर्म

    Apple अपने फ्लैगशिप iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि ये डिवाइस भारत में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में स्थित कॉन्ट्रैक्ट-मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन के कारखाने में बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में मेड-इन-इंडिया आईफोन 14 स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. भारत में निर्मित फोन भारतीय बाजार और निर्यात दोनों के लिए होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऐपल ने एक बयान में कहा, ‘हम भारत में आईफोन 14 के निर्माण को लेकर उत्साहित हैं.’

    मौजूदा समय में भारत में आईफोन बनाने के लिए ऐपल के पास 3 ग्लोबल पार्टनर-Wistron, Foxconn और Pegatron हैं. भारत में भी यही कंपनियां आईफोन असेम्बल करती हैं. गौरतलब है कि ऐपल लंबे समय से आईफोन को प्रोडक्शन को चीन से बाहर फैलाने की कोशिश कर रहा है.

    भारत में 2017 में शुरू हुआ आईफोन का निर्माण
    बता दें कि क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया मुख्यालय वाले ऐपल ने भारत में iPhones का निर्माण 2017 में iPhone SE के साथ शुरू किया था. आज, Apple देश में अपने कुछ सबसे एडवांस iPhones बनाती है, जिनमें iPhone SE, iPhone 12, iPhone 13 और, अब, iPhone 14 शामिल हो गए हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!