राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की तरफ से दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के नए मॉड्यूल के खुलासे हुआ है। एनआईए ने दिल्ली और यूपी में 16 जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं
- यूपी में आतंकवाद निरोधी दस्ते और एनआईए की टीम ने आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी मिलने पर अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा में छापा मारा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के अमरोहा व मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में 16 ठिकानों पर छापेमारी की।
- अमरोहा में मुफ्ती सोहेल इनका मास्टर माइंड बताया जा रहा है। यह दिल्ली के किसी मदरसे में पढ़ाने का काम करता है। संभवतः इसने देवबंद से भी पढ़ाई की है।
- एनआईए सूत्रों से जानकारी मिली कि कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इसमें दिल्ली, अमरोहा, गाजियाबाद और लखनऊ शामिल हैं। 6-7 ठिकाने सिर्फ दिल्ली में थे, जिनमें से ज्यादातर इलाके सीलमपुर जाफराबाद के हैं।
- एटीएस ने स्थानीय पुलिस के फोन भी जब्त किए हैं। सैदपुर इमा निवासी सईद नाम के व्यक्ति के घर छापेमारी हुई है। इस दौरान टीम ने कुल सात स्थानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार वहां से भारी मात्रा में तमंचा और विस्फोटक पदार्थ मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
- आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ के ठिकानों पर यूपी एटीएस के साथ की गई छापेमारी के मामले में एनआईए शाम 5 बजे खुलासा करेगी। ज्ञात हो कि एक साथ यूपी और दिल्ली के 16 जगहों पर की गई छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
Comments are closed.