दुनियाभर में जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की भारी फैन-फॉलोइंग है। खासतौर पर जेम्स बॉन्ड का थीम ट्यून हमेशा से पॉपुलर रहा है। जेम्स बॉन्ड फिल्मों की इस सिग्नेचर ट्यून को कंपोज करने वाले ब्रिटिश म्यूजिशन मॉन्टी नॉरमन का निधन हो गया है। नॉरमन की ऑफिशल वेब साइट पर बताया गया है कि 11 जुलाई 2022 को नॉरमन का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है।
16 साल की उम्र से शुरू कर दिया काम
नॉरमन की वेबसाइट पर शेयर किए गए स्टेटमेंट में बताया गया है, ‘बेहद दुख के साथ हम आपसे यह खबर शेयर कर रहे हैं कि मॉन्टी नॉरमन का 11 जुलाई 2022 का बीमारी के बाद निधन हो गया है।’ यहूदी परिवार में मॉन्टी का जन्म लंदन में 1928 में हुआ था। 16 साल की उम्र में पहली बार नॉरमन ने गिटार बजाना शुरू कर दिया था। बाद में वह कमीडियन बेनी हिल के बैंड के साथ काम करना शुरू कर दिया।
पहली जेम्स बॉन्ड फिल्म के लिए कंपोज किया थीम
इसके बाद Monty Norman ने ब्रिटिश रॉकर्स क्लिफ रिचर्ड और टॉमी स्टील के लिए गाने लिखना और म्यूजिक देना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रड्यूसर अलबर्ट ब्रोकोली ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म ‘डॉक्टर नो’ का थीम कंपोज करने के लिए नॉरमन को हायर किया जो 1962 में रिलीज हुई थी। इस थीम म्यूजिक को इतना पसंद किया गया कि यह James Bond सीरीज की फिल्मों की पहचान बन गई।