• Mon. Dec 23rd, 2024
    Jammu Kashmir encounter

    jammu kashmir में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन तेज हो गया है.

    बीते 24 घंटों में सेना ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

    हालांकि, एक मुठभेड़ में हमारे हमारे 5 जवान भी शहीद हुए हैं.

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ‘ऑल आउट’ ऑपरेशन जारी है.

    बीते 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने jammu kashmir में 6 आतंकियों को मार गिराया है.

    इनमे से कुछ आतंकी हाल ही में हुई आम नागरिकों की हत्या में भी शामिल थे.

    हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए हैं.

    पुलिस केमुताबिक, पिछले 30 घंटे में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच 5 बार मुठभेड़ हो चुकी है.

    jammu kashmir के पहली e में तीन आतंकी हुए ढेर

    इससे पहले jammu kashmir के शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

    मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।

    आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार शाह के तौर पर हुई है।

    फिलहाल बाकी दो की भी शिनाख्त की जा रही है।

    सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की थी लेकिन आतंकियों ने सरेंडर की अपील को खारिज कर फायर झोंक दिया।

    जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में इन्हें ढेर कर दिया।

    जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के फेरीपोरा में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

    सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

    इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!