• Mon. Dec 23rd, 2024

    अचानक बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किए ठाकुरजी के दर्शन

    Shree Krishna

    रविवार देरशाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। सीएम योगी के पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। ठाकुरजी की शरण में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और ठाकुरजी की छवि को अपलक निहारते रहे।

    मुख्यमंत्री योगी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए थे। हालांकि, उनके आधिकारिक कार्यक्रम में वृंदावन आगमन का जिक्र नहीं था। लेकिन मथुरा पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई। इस पर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया।

    Also Read: लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का फैसला, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शयन आरती से ठीक पहले श्रीबांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना की और ठाकुरजी के दर्शन किए। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस दौरान सभी मंत्रियों और अधिकारियों ने भी ठाकुरजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

    Also Read: ‘स्त्री 2’ ने दूसरे संडे को तोड़े सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, पहुंची 400 करोड़ पार

    उधर, श्रीहरिदास बिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट के संस्थापक और बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलादबल्लभ गोस्वामी ने अमर शहीद रूपानंद जन्मोत्सव के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था। इस अवसर पर आचार्य गोस्वामी ने उन्हें पूज्य गोस्वामी रूपानंदजी महाराज का चित्रपट और मंदिर के ऐतिहासिक ग्रंथ भेंट किए।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “अचानक बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किए ठाकुरजी के दर्शन”

    Comments are closed.