• Mon. Dec 23rd, 2024

    भगवान शिव की गुफा में नागिन जैसी हरकत का वीडियो वायरल

    shiva-cave-gupta-dham

    झारखंड के गिरिडीह के करीवाडीह खरौंदी से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सावन के दूसरे सोमवार को यहां एक लड़की को सांप की तरह हरकतें करते देखा गया। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की गुफा के पास जमीन पर सांप की तरह रेंग रही है और अपनी जीभ भी निकाल रही है।

    Also read: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, इस्राइल पर आरोप

    गुप्ता धाम गुफा में स्थित भगवान शिव का प्राचीन मंदिर

    गुप्ता धाम गुफा में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सावन महीने में इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार भी दर्शन के लिए लोग आए थे, और सोमवार को यह घटना घटी। लड़की के परिवार ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से गायब थी और उसकी बहुत खोजबीन की गई थी, लेकिन वह नहीं मिली।

    Also read: Rahul Dravid ditched business class to sleep in the economy class

    पूजा के बाद गाजे-बाजे के साथ घर ले जाया गया

    परिवार वालों ने जब जाना कि उनकी बेटी इस हालत में गुफा के पास है, तो उन्होंने उसे घर ले जाने का फैसला किया। पहले परिवार ने लड़की की पूजा की, फिर गाजे-बाजे के साथ उसे घर में प्रवेश कराया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। लोग विभिन्न अटकलें लगा रहे हैं—कुछ का कहना है कि लड़की पर किसी बुरी आत्मा का साया है, जबकि कुछ इसे किसी बीमारी का संकेत मान रहे हैं। फिलहाल, लड़की को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

    Also read: कौन था इस्माइल हानिया, जिसकी ईरान में हुई हत्या

    Share With Your Friends If you Loved it!