• Sat. Jan 18th, 2025

    करोड़ों में बिके जॉनी डेप की बनाई पेंटिंग्स के प्रिंट्स

    हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप पिछले दिनों अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड पर किए मानहानि के केस के चलते सुर्खियों में थे। इस केस का फैसला जॉनी डेप के पक्ष में हुआ था और तभी से वह काफी खुश भी हैं। अब जॉनी डेप किसी और कारण से ही सुर्खियों में हैं। दरअसल इस हॉलीवुड स्टार ने अपने बनाए पेंटिंग कलेक्शन को यूके की एक गैलरी चैन के जरिए 3 मिलियन पाउंड (28 करोड़ 90 लाख रुपये से ज्यादा) की मोटी कीमत पर बेची है।

    जॉनी ने खुद बताया था पेंटिंग होंगी नीलाम

    Johnny Depp ने पिछले दिनों एंबर हर्ड से लड़े केस में लाखों डॉलर का खर्च किया है। जॉनी ने पहले ही अपनी पेंटिंग्स के प्रिंट्स की नीलामी की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनकी पेंटिंग्स की नीलमी ऑनलाइन कैसल फाइन आर्ट करेगा जो यूके में आर्ट गैलरीज की एक चेन चलाती है। इस पेंटिंग में जॉनी डेप ने सिंगर बॉब डिलन का चेहरा बनाया था।

    वेबसाइट हुई क्रैश, कुछ ही समय में बिक गए सारे प्रिंट्स
    गैलरी ने जॉनी को कोट करते हुए लिखा, ‘मेरी पेंटिंग्स मेरी जिंदगी को घेरे हुए हैं, लेकिन मैंने उन्हें हमेशा अपने तक रखा और खुद को सीमित रखा। किसी को भी कभी खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए।’ जॉनी की पेंटिंग्स में बॉब डिलन के अलावा एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर, एक्टर अल पचीनो और रोलिंग स्टोन कीथ रिचर्ड्स नजर आ रहे हैं। गैलरी चेन ने यह भी बताया कि जॉनी डेप की पेंटिंग्स की इतनी ज्यादा डिमांड थी कि उनकी वेबसाइट क्रैश कर गई और गुरुवार शाम तक सारे 780 प्रिंट्स बिक गए।

    Share With Your Friends If you Loved it!